news-details

छापरपारा में शुरू हुआ तीन दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता, कथा सुनने पहुंचे भक्त

दुधावा क्षेत्र के ग्राम छापरपारा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का शुरूवात 17 जनवरी को हुआ, जिसके लिए ग्रामवासी पहले से ही तैयारी में जुटे हुए थे। कार्यक्रम की शुरूवात से पहले कलश को मंच तक लाया गया, जिसे मंच के सामने सजाया गया। वहीं भगवान राम का स्थापना किया गया व पूजा अर्चना कर मानसगान प्रतियोगिता का शुरूवात किया।

 ग्राम छापरपारा में पहले दिन ही भक्तों ने राम लला की कथा सुनने के लिए अपनी भीड़ लगा दी, मानसगान में मुख्य अतिथि हीरा मरकाम, संजु गोपाल साहू, संदीप द्विवेदी, सरपंच गिरिजा नेताम, पुनीत दास वैष्णव, भूवन भारती द्वारा भगवान रामचन्द्र जी पूजा अर्चना और दीप प्रवज्जलन के साथ मानगान का शुरूवात कयिा गया, जिसके बाद मंच संचालन लोकनाथ साहू ने किया, उपस्थित मंडलियों को कथा सुनाने के मंच पर बुलाया व कथा का पाठ शुरू करवाया। इस दौरान पंडाल में उपस्थित जन समुदाय ने भगवान राम की कथा को ध्यान लगाकर सुना, जिनको संचालक द्वारा अपने जीवन में उतारने के लिए निवेदन किया।

कार्यकम के काफी संख्या में महिलाओं, युवाओं के साथ साथ बबलू साहू, तुलेश्वर साहू, वीरेंद्र नेताम, पुरुषोत्तम साहू, चंद्रभान साहू, सीदेराम मरकाम, बृजलाल ध्रुव, आयतु मरकाम, मनगुराम बट्टी, सियाराम साहू, महेतरी पटेल, रूखमणी ध्रुव, रोहिणी कश्यप, परमेश्वरी साहू, पतिराम पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें