news-details

पुलिस को गस्त के दौरान मिला नक्सलियों का सामान, आमाबेड़ा में हो रही वैधानिक कार्यवाही

जिले में 17 जनवरी को ऑपरेशन-167 के तहत आमाबेड़ा थाना प्रभारी भोजराज ध्रुव, प्रभारी डीआरजी-01 डेमन भुवार्य, हमराह डीआरजी-01 थाना आमाबेड़ा की संयुक्त टीम थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नागरबेड़ा, टिमनार व जिला कोण्डागांव के थाना केशकाल, धनोरा सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गस्त सर्चिग पर रवाना हुए थे।

गस्त सर्चिंग के दौरान 18 जनवरी को मुखबीर सूचना पर ग्राम होनेर पहाड़ी जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से छुपाकर रखे 12 बोर बंदुक 1 नग, 5 किग्रा. प्रेशर कुकर बम 4 नग, 3 किग्रा. का 3 नग, प्लास्टिक ड्रम 2 नग, स्टील ड्रम छोटा 1 नग, वायर बंडल, वर्दी कपड़ा, सुतली बम व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सम्रागी बरामद कर थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर पी. सुन्दरराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक भोजराम, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अमृत कुजूर का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें