news-details

कानून का पालन भय से नही स्वयं से करे ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा)

31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने यह बात कहीं तथा कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लोग सावधानी पूर्वक कार्य करें औऱ नियम अनुसार चले तो समाज अपराध मुक्त हॊ जाएगा,शंकराचार्य भवन में दिनांक 17.01.2020 को आयोजित इस सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में एडिशनल कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, प्रशिक्षु आई.पी.एस. श्री आंजनेय वार्ष्णेय, जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू, सिविल सर्जन डॉ. परदल एव ड़ी.पी.एम. श्री संदीप ताम्रकार विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। मुख़्य अतिथि कलेक्टर श्री सुनील जैन ने आपने उदबोधन मेँ कहा कि सुरक्षा औऱ दुर्घटनाओं को रोकने के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन कार्य किए गये, जिसके माध्यम से विशेष तौर पर विद्यार्थियों को साइबर अपराधो एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित किया जा सके, कानून का पालन डर से नही मन से होना चाहिये । 


निरीक्षक दीपा केंवट ने यातयात संबंधी महत्वपूर्ण जानकरी देते हुऐ, हेलमेट के उपयोग पर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासो कि विस्तृत जानकारी देते हुऐ सुरक्षित वाहन चालन के बारे मेँ बताया । स्कूली बच्चोँ ने रंगोली, चित्रकला, विचार गोष्ठी के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जिन्हे पुरस्कृत किया गया। श्री शरद खरे द्वारा साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव फेसबुक के सावधानी पूर्वक उपयोग संबंधी जानकारी दी । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चो में यातायात जागरूकता के उद्देश्य से ड्राइंग पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। 


सभी स्कूल के एन. एस. एस. प्रभारी सहित प्रभारी शिक्षक, स्काउट गाइड एवं कालेज के बच्चो ने बेहतरीन ड्राईग, पेन्टिंग एवम रंगोली बनाई। ड्राईग, पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 11 व 12 में प्रथम आये अर्पण दीप तिग्गा वेडनर मेमोरियल स्कूल, द्वितीय आई कु. पलक शिशु संस्कार स्कूल, तृतीय में कु. आस्था सिन्हा महर्षि विद्या मंदिर, कक्षा 9 व 10 से ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय आदर्श हा. से. स्कूल महासमुंद से लोमस निसाद, द्वितीय स्थान पर मनीष शासकीय हा. से. स्कूल नयापारा,‍ तृतीय आदित्य वैष्णव बलेलाक हा. से. स्कूल, कॉलेज स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम भवानी साहू, द्वितीय कुसुम सोनवानी दोनों माता कर्मा कॉलेज, नारे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गायत्री देवांगन, द्वितीय पर रही कविता चन्द्राकर दोनों इंडियन कालेज से, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम इंडियन कालेज, द्वितीय पंकज सिदार बसना , तृतीय मनीषा ध्रुव पुरस्कृत हुए। कलेक्टर व एस. पी. द्वारा श्री शरद खरे साइबर एक्सपर्ट, श्री अवनीश वाणी शिक्षक वेडनर मेमोरियल स्कूल एवम श्री वी. साहू सहायक प्रोफेसर माता कर्मा कालेज को उत्कृष्ट सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री राजेश शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के अंत मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पृथ्वी दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।






अन्य सम्बंधित खबरें