news-details

91 हज़ार से अधिक बच्चों ने पी दो बूंदें जिंदगी की, छूट गए बच्चों के लिए चौखट तक पहुंचायी जाएगी पोलियो ड्रॉप्स

˝रविवार को पल्स पोलियो दिवस पर जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 91 हज़ार से अधिक बच्चों को निशुल्क पोलियो ड्रॉप्स पिलायी गई। वंचित रह गए बच्चों के लिए यही सुविधा घर पहुंच सेवा के रूप में 20 और 21 जनवरी को भी जारी रहेगी˝

महासमुंद। विश्व पोलियो उन्मूलन के तहत् 19 जनवरी रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस मनाया गया। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इस दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सुबह 08 बजे जिला अस्पताल पहुंच कर 05 दिवसीय नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिला कर अभियान की शुरुआत की।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल एक लाख पांच हजार आठ सौ बीस बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इस कार्य में दो हजार नौ सौ पंद्रह बूथ दल सदस्यों ने सेवाएं प्रदान कीं। जिले में विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली और बसना सहित जिला अस्पताल में दोपहर 03 बजे तक 91782 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलायी गई।

जहां एक ओर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए प्रशिक्षित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के साथ अनुभवी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, दूसरी ओर 24 मोबाइल दल भी निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थागत सहयोग प्रदान करते रहे। इस दौरान सेवायें प्रदाय करने में सूर्या नर्सिंग होम के विद्यार्थियों का योगदान भी सराहनीय रहा।

आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ मुकुंद राव ने बताया कि इसी क्रम में छूट गए बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी यानी सोमवार और मंगलवार को भी पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। जिसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी क्षेत्र वार मानचित्र लेकर लाभार्थियों के घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर अभियान संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशन में किया गया। वहीं, जिला अस्पताल में बच्चों को सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के मार्गदर्शन में पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गईं। इस दौरान डॉ आई नागेस्वर राव, अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया निरीक्षण

इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार विकासखंड बसना क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने क्रमशः खेमड़ा, छांदनपुर, नरसिंहपुर, पिरदा, एवं जागीदादर सहित करीब 07 बूथों में औचक निरीक्षण कर बूथ स्थल, प्रचार सामग्री, वीवीएम एवं ओपीवी सहित उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।





अन्य सम्बंधित खबरें