news-details

शराब सेवन के बाद शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधि बनकर पहुँचा स्कूल, और माँगने लगा जानकारी.

बसना शिक्षाविभाग का एक कर्मचारी जय प्रकाश नाग भृत्य के ख़िलाफ प्रधानपाठक ने शिकायत किया है कि 11 जनवरी को  2020 को प्रकाश नाग शराब सेवन कर प्राथमिक शाला डोंगरिपाली के प्राथमिक स्कूल में जाकर स्कूल के बारे में जानकारी मांगने लगा.

जब शिक्षकों द्वारा कहा से आए हो और किसके आदेश पर जानकारी मांगने आए हो पूछने पर जय प्रकाश नाग द्वारा बसना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है और जाँच करने के लिए आदेश किया गया है ऐसा जवाब मिला.

इसके बाद डोंगरिपाली के प्रधान पाठक द्वारा शिकायत ब्लाक शिक्षा अधिकारी से किया गया था. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 दिवस के भीतर प्रकाश नाग को स्पष्टीकरण देने नोटिस जारी किया गया है, नोटिस में लिखा है की उक्त कृत्य छग सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 क के विपरीत है, इस सम्बंध में स्पष्टीकरण 3 दिवस में मांगा गया है स्पष्टीकरण नही देने पर प्रकाश नाग के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है. यह नोटिस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 16 जनवरी 2020 को जारी किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें