news-details

कृषि महाविद्यालय में चतुर्थ वर्ग के छात्रों ने सीखा मशरूम उगाकर पैसे कमाना

कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियो द्वारा मॉड्यूल कार्यक्रम में मशरूम एवं सब्जी के पौध उत्पादन कर कम लागत में अधिक आमदनी कमाने के तरिके सीखे, जिसमें प्याज के पौधे 150 रूपए की लागत लगाकर 2200 रूपए नर्सरी से थरहा(पौंधा) बेचकर लाभ कमाए। मशरूम उत्पादन 100 बेग से मशरूम उत्पादन कर 120 से 150 किग्रा. बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा रहा है।

टमाटर, बैगन, मिर्च, तरबूज, भाजी सब्जी पालक, मेथी, धनिया आदि उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें यूनिट प्रभारी डॉ. पीएस मरकाम हार्टीकल्चर एवं डॉ. डीसी सलाम मशरूम उत्पादन विशेषज्ञों द्वारा शुरू से तकनिकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है तथा भविष्य में स्वयं रोजगार के साधन हेतु प्रेरित कर सक्षम बनाने हेतु सभी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता वायके यदु एवं प्राध्यापक डॉ. ए. कुरैशी, डॉ. प्रमोद नेताम द्वारा प्रोत्साहित कर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

महाविद्यालय में इस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 36 छात्रो ने भाग लिया है। जो चार समूह में विभाजित होकर कार्य कर रहे है। समूह सी. अंतर्गत रसायन फ्री सब्जी एवं मशरूम उत्पादन करके लाभ कमा रहे है, जिसमें रमतु नेताम, इन्द्र दीवान, बिसेश्वर कश्यप, पदुम कश्यप, लेखनी कश्यप, ऋतु जुर्री, घनानंद कुशवाह, दानेन्द्र जैन, खिलेन्द्र साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें