news-details

जिले में अब तक 77 हजार 330 बोरा धान जब्त, आज सात प्रकरण पर हुई कार्यवाही

महासमुन्द 23 जनवरी 2020/जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगरानी दलों की कार्रवाई में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 529 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 77 हजार 330 बोरे धान 31 हजार 92.6 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्रवाई में आज सात प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 467 बोरे धान अर्थात 186.80 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई, उनमें मकरध्वज विशाल, बड़ेटेमरी वि.खं. बसना-34 कट्टा (13.60 क्विंटल), श्यामलाल बारिक छोटेटेमरी वि.खं. बसना-35 कट्टा (14 क्विंटल), निराकार पटेल, ग्राम कनकेवा, वि.खं. सरायपाली-40 कट्टा (16 क्विंटल), ललित पटेल चैनडीपा वि.खं. पिथौरा-50 कट्टा (20 क्विंटल), मोहनलाल ध्रुव, बनसिवनी वि.खं. महासमुंद-50 कट्टा (20 क्विंटल), महेन्द्र कुमार यादव, खम्हरिया वि.खं. महासमुंद-108 कट्टा (43.20 क्विंटल), हीराधर चन्द्राकर एवं ग्राम भदरसी वि.खं. बागबाहरा-150 कट्टा (60 क्विंटल) धान जब्त किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें