news-details

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा, युवा करेंगे मतदाताओं को जागरूक

महासमुंद, 23 जनवरी 2020/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को महासमुंद जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार जैन रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ल पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अध्यक्ष जिला स्वीप समिति डॉ, रवि मित्तल, एवं अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदान में शत् प्रतिशत भागीदारी एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर नये युवा मतदाताओं के निर्वाचक फोटो परिचय पत्र (ईपिक) प्रदान कर तथा बैच लगाकर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापक, नोडल अधिकारी, बीएलओ, महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसेडर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आया, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त महाविद्यालय का सम्मान एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले का सम्मान प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट अतिथियों द्वारा किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें