news-details

बागबाहरा - शिक्षकों द्वारा अपने समयानुसार ही स्कूल का संचालन हो रहा

नगर में मुख्य मार्ग पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला एवं कन्या शाला संचालित है, जो अपने समय-सारिणी के अनुसार खुलता और बंद होता है। इस सरकारी विद्यालय का शिक्षा विभाग द्वारा जारी नई समय-सारिणी से कोई मतलब नहीं है। यहां पदस्थ शिक्षकों द्वारा अपने समयानुसार ही स्कूल का संचालन हो रहा है।

नगर के मुख्य मार्ग-353 किनारे स्थित इस सरकारी विद्यालय में शिक्षा विभाग के नए आदेश का कोई पालन नहीं हो रहा है, नए आदेश के तहत स्कूल का संचालन 9.30 से प्रारंभ होकर 4.30 तक समय निर्धारित की गई है। जबकि यह सरकारी विद्यालय हड़ताल के बाद से नए समय-सारिणी पर अक्सर बंद रहता है। यहां नियुक्त शिक्षक पूर्व समय अनुसार लगभग 10 बजे ही आते हैं।

मुख्य मार्ग में लग जाती है भीड़ ।

इस शाला प्रांगण में कन्या विद्यालय सहित प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल का संचालन होता है। नए निर्धारित समय पर स्कूल नहीं खुलने पर मुख्य मार्ग में स्कूल स्थित होने अपने आप ही भीड़ लग जाती है, जबकि बाजू से भारी वाहन सरपट गति भरते हुए आगे निकल जाते हैं।

मुख्य मार्ग होने की वजह से अपने बच्चों को छोड़ने आने वाले पालक कहते हैं नए समय-सारिणी पर बच्चों को छोड़ने तो आ जाते है, ताला बंद होने के कारण एक भय से बना रहता है। इस सरकारी स्कूल में जितने भी बच्चे पढ़ने आते हैं, वह सभी गरीब परिवार से हैं। उनके पास इतनी सामर्थ्य नहीं कि वे अपने बच्चों को निजी विद्यालय में दाखिला दिला सकते हैं।

स्कूल में ताला बंद की जानकारी मिलते ही सहायक विकासखंड अधिकारी कमलेश तंवर व नितिन लहरे स्कूल पहुंचे। दूरभाष से संपर्क कर ताला खुलवाएं।





अन्य सम्बंधित खबरें