news-details

भंवरपुर - वर्षो से क्षेत्रवासियों की मांग को बजट में शामिल न करने से युवाओं में आक्रोश

भंवरपुर - वर्षो से भंवरपुर क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग इस बार के बजट में शामिल न करने से क्षेत्र के युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है, छात्र नेता विजय चौहान ने बताया कि भंवरपुर के आसपास साजापाली लंबर बिंछिया खोकसा जमदरहा आदि कई उच्चतर विद्यालय हैं जिसने हर साल सैकड़ो छात्र छात्राएं बारहवी पास कर निकलते है इन गांवों से सराईपाली बसना की दूरी  लगभग 40 किमी होने से अधिकांश छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं इस समस्या को देखते हुए भँवरपुरवासी विगत कई वर्षों से ग्राम भंवरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग कर रहे है इस आशय राज्य शासन द्वारा कई बार सर्वे भी किया जा चुका है लेकिन ढाक के तीन पात लगभग सभी बड़े योजनाओं की तरह इस बार कालेज से फिर भंवरपुर को वंचित कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है


तख्ती लगा कर विरोध प्रदर्शन

छात्र नेता विजय चौहान के नेतृत्व में युवाओ ने सरकार विरोधों तख्ती लगा के विरोध प्रदर्शन किया तथा  भँवरपुर में शासकीय महाविद्यालय के स्थापना न होने की स्थिति में बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट न देने हेतु शपथ पत्र में दस्तख़त आंदोलन चलाया जा रहा है  युथ यूनियन अध्यक्ष निलमणी सिदार ने बताया की हमने कई बार महाविद्यालय खोलने के संबंध में आवेदन दे चुका है चाहे वह लोकसुराज अभियान ही क्यों न हों पर अब तक कार्यवाही शुन्य है.


गोविंदराम सिदार, निलमणी सिदार, भारत सिदार, होरीलाल चौहान, होलसींह चौहान, कृष्णकांत निषाद, धनेश सिदार, मन्नुलाल सिदार, प्रदिप चौहान, योगेश सिदार, देवप्रकाश सिदार, ओमप्रकाश चौहान, दिपक सिदार, श्रीमती निर्मला चौहान, तिजराम सिदार, अंजोरराम सिदार, केशव सिदार, गोपीचंद सिदार, भोजराम चौहान आदी सदस्यों ने मिलकर विरोध जताया






अन्य सम्बंधित खबरें