news-details

रायपुर शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम व् यातायात विभाग ने चलाया अभियान

रायपुर ;- शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम व यातायात विभाग अभियान चला रहे हैं, लेकिन निगम के ही कुछ ऐसे पुराने कॉम्प्लेक्स हैं जो व्यवसायियों के साथ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थिति यह है कि निगम यातायात सुविधा के लिए अभियान में सहभागिता दर्ज करा रही है, लेकिन निगम के द्वारा बनाए गए कई कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग सुविधा नहीं है। वर्तमान में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है। इस अव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात विभाग और नगर निगम के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दोनों विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में यातायात को दुरुस्त करने के लिए पहले व्यवसायियों को समझाइश दी कि वे दुकान का सामान सड़क पर नहीं रखे और दुकान के सामने खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखे, ताकि यातायात बाधित नहीं हो।

इसके अलावा दूसरे चरण में दुकान का सामान सड़क पर रखने वाले व्यवसायियों के सामान भी जब्त किए गए। इसके अलावा बड़े व्यवसायियों के पार्किंग को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। कुछ समय पूर्व नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के द्वारा विवाह घर संचालकों व अन्य को पार्किंग नहीं होने के लिए नोटिस दिया गया। इस तरह की स्थिति निगम के द्वारा बनाए गए कॉॅम्प्लेक्स में भी देखने को मिल रही है।

नगर निगम के द्वारा जिला जेल क्षेत्र में तीन कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इसमें दो कॉम्प्लेक्स तो भगत सिंह पुल मार्ग पर है तो दूसरा कॉम्प्लेक्स आरओबी के पास है। इन तीनों कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में इस कॉम्प्लेक्स में व्यवसाय करने वाले व्यवसायी अपने वाहनों को दुकान के बाहर रखते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक इन दुकानों में आते हैं वे भी अपने वाहनों को दुकान के बाहर ही सड़क पर खड़ी करते हैं। इससे कई बार यातायात की बधित होता है। इसके अलावा कोतरा रोड में भी निगम के द्वारा कॉम्प्लेक्स बनवाया गया है। उक्त कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंंग की सुविधा नहीं है।

पार्किंग मांगने पहुंचे थे निगम जिला जेल परिसर कॉम्प्लेक्स के व्यवसायी पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बात को लेकर पिछले दिनों वे नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे। वहीं निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पार्किंग सुविधा दिए जाने की मांग की गई थी। इस ज्ञापन के बाद भी निगम के द्वारा उक्त स्थान पर पार्किंग को लेकर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। ऐसे में हर दिन जाम की समस्या होती है। इन कॉम्प्लेक्स में है पार्किंग सुविधा नगर निगम के द्वारा जितने भी पुराने कॉम्प्लेक्स बनाए गए हैं वहा पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं कुछ वर्ष पहले बनाए गए एडवर्ड कॉम्प्लेक्स, जो नगर निगम के बगल में है। उक्त कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा एसपी दफ्तर के पास बनाए गए कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंग सुविधा है

पानी व शौचालय का भी अभाव जिला जेल परिसर में नगर निगम के द्वारा कॉम्प्लेक्स तो बना दिया गया है। यहां पार्किंग सुविधा का अभाव तो है। इसके अलावा शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है साथ ही पानी सुविधा भी नहीं दी गई है। इसकी वजह से भी लोगों को काफी परेशान होना पड़ता। पानी की सुविधा नहीं होने की वजह से गर्मी के दिनों में ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। काफी पहले उक्त स्थानों पर कॉम्प्लेक्स बनवाया गया है। उन क्षेत्रों में वाकई पार्किंग सुविधा नहीं है। मौका मुआयना करते हुए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी- विनोद पाडेंय, आयुक्त, नगर निगम




अन्य सम्बंधित खबरें