news-details

बैंक मैनेजर बनकर स्कूल शिक्षक से ठगे 50 हजार रुपए

रायगढ़:- सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को ठग ने बैंक का मैनेजर बताकर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है। शिक्षक ने ठग को एटीएम का पिन और ओटीपी दोनों दे दिए। शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध ठगी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शाहपुर धरमजयगढ़ निवासी रोशन मिलन लकड़ा 38 साल शा. हाई स्कूल बरतापाली में शिक्षक है। 22 मार्च की शाम करीब 5 बजे और 23 मार्च की सुबह 9 बजे रोशन मिलन लकड़ा के मोबाइल पर ठग ने खुद को बैंक का असिस्टेंट मैनेजर बताकर एटीएम ब्लॉक हो जाने की बात कही। एटीएम ब्लॉक होने की बात सुनकर शिक्षक डर गए और अपना एटीएम पिन-ओटीपी नंबर ठग को बता दिया। कुछ देर बाद आरोपी ने ‌Rs.49 हजार 997 ठगी कर लिया। रोशन मिलन लकड़ा बैंक खाते की जानकारी लेकर 14 अप्रैल को थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।






अन्य सम्बंधित खबरें