news-details

वायुसेना भर्ती रैली का आयोजन 16 से 21 मई तक रायगढ़ में

रायगढ़:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ के अविवाहित युवाओं हेतु ग्रुप वाई (आई.ए.एफ.(एस) भर्ती रैली का आयोजन 16 मई से 21 मई 2018 तक मिनी स्टेडियम कलेक्टर कार्यालय के पास रायगढ़ में किया जाएगा। इस रैली में कबीरधाम जिले के आवेदकों के लिए 19 मई को ग्रुप वाई (आई.ए.एफ.(एस.) तिथि नियत की गई है। भर्ती के लिए आयु सीमा 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं है।


शैक्षणिक योग्यता के तहत अभ्यार्थी को 12वीं में किसी भी विषय जो कि केन्द्रीय, राज्यकीय शिक्षा बोर्डों द्वारा मान्यता प्राप्त हो, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यार्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 से.मी. होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया के तहत ग्रुप वाई (आई.ए.एफ.(एस.) के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पी.एफ.टी.)-1.6 कि.मी. दौड़ 5 मिनट 40 सेंकड मेें, 20 पुशअप, 20 सिटअप तथा 8 चिनअप पूरा करना होगा। पी.एफ.टी. परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को उसी दिन लिखित परीक्षा देना होगा। लिखित परीक्षा- अंग्रेजी एवं तर्क शक्ति तथा सामान्य जागरूकता (अवधि 45 मिनट), एटि-1 (अनुकूलन परीक्षा-1) (अवधि 30 मिनट), एटि-2 परीक्षा (अनुकूलन परीक्षा-2), डि.एफ.टी. (डायनमिक फैक्टर टेस्ट), अभ्यार्थी के साहस और हिम्मत की जांच के लिए लिखित परीक्षा देना होगा। 

चिकित्सा परीक्षा-रैली में ऊपर लिखित समस्त चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को चिकित्सा परीक्षा के लिए अनुशंसा किया जाएगा। अभ्यर्थी को भर्ती रैली में समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र (जिन अभ्यार्थियों को 12वीं की मूल प्रमाण पत्र सह अंकसूची प्राप्त नहीं हो तो, वे अभ्यार्थी ऑनलाईन रिजल्ट की प्रति स्कूल प्राचार्य से प्रमाणित कराकर रैली में भाग ले सकते है )। जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी (यदि हो) की मूलप्रति के साथ स्वयं सत्यापित छायाप्रति, 10 पासपोर्ट साईज रंगीन नवीनतम फोटो, दो सफेद रंग 26 गुणा 12 से.मी. साईज के लिफाफे, रबर, पेन्सिल, पेन, कटर, स्पोटर्स शू एवं शर्ट लायें। वेतन एवं अन्य सुविधाएं-अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के दौरान 11 हजार 400 रूपये प्रतिमाह वृत्तिका। प्रशिक्षण के उपरान्त परिलब्धियॉ लगभग 24 हजसा 900 रूपये प्रतिमाह है, जो बाद के वर्षों में पदोन्नति पर लगभग 43 हजार 900 रूपये प्रतिमाह तक बढ़ सकती है। अन्य सुविधायें-फ्री राशन, कपड़ा, आवास, चिकित्सा, छुट्टी यात्रा रियायत, 35 लाख रूपये का गु्रप इन्श्योरेन्स 2 हजार 300 रूपये मासिक प्रीमियम पर इत्यादि देय होगा।


भर्ती रैली सुबह 4 बजे ही प्रारंभ होगी। समय पूर्व भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा। साथ में आवश्यक कपड़े, जरूरी सामान, कुछ खाने-पीने का सामान, पानी अवश्यक रखें। मोबाईल कैलकुलेटर वर्जित है। नाखून, बाल छोटे रखें। दॉत एवं कान की सफाई करके ही रैली में भाग लेवें। वायुसेना में चयन उम्मीदद्वार की योग्यता के आधार पर ही होगा। किसी बहकावे में नहीं आवें। भर्ती रैली केवल अविवाहित युवकों के लिए है। अधिक जानकारी के लिए एयरमेन भर्ती कार्यालय, 15 वायुसैनिक चयन केन्द्र, भोपाल, (म.प्र.) से दूरभाष नंबर 0755-2661955 या वेबसाईड-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनफोर्स डॉट एनआईसी डॉट इन से संपर्क कर सकते।




अन्य सम्बंधित खबरें