news-details

एक मई से 21 दिनों तक गर्मियों की छुट्टियों में लगेगा खेल शिविर

रायगढ़: जिले के सभी विधा से जुड़े हुए खिलाडिय़ों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है। सोमवार जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस, जिला क्रिकेट संघ सचिव एवं स्टेडियम कमेटी सदस्य रामचन्द्र शर्मा, मुकेश चटर्जी, जय यादव, चंद्रमणि गुप्ता, भाविका पाण्डेय, अमरदीप सिंह की विशेष उपस्थिति में विशेष बैठक बुलाई गई। इसमें ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 1 मई से 21 मई तक जिला मुख्यालय एवं चिन्हित विकास खण्ड के मुख्यालय कराने का निर्णय लिया गया।

जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में लॉन टेनिस कोच, चंद्रमणि गुप्ता, बैडमिंटन अकरम खान, चक्रधर बैडमिंटन क्लब, ताइक्वांडो कोच जयकुमार यादव स्टेडियम रायगढ़, फुटबॉल शारदा गहलोत स्टेडियम रायगढ़, फुटबॉल जफरउल्लाह सिद्दीकी स्टेडियम रायगढ़, प्रमोद यादव बरमकेला साफ्ट टेनिस, प्रदीप बरेठ जिला स्टेडियम, बास्केटबॉल जीवन नायक कोड़ातराई, वालीबॉल कौशल ठेठवार सारंगढ़, साफ्ट बेसबॉल, प्रमोद गुप्ता सराईपाली वालीबॉल, भाविका पाण्डेय स्पोर्टस काम्पलेक्स सेल्फ डिफेंस, अमरदीप सिंह बाक्सिंग, किक बॉक्सिंग रायगढ़ स्टेडियम, माला मैत्री एथलेटिक्स रायगढ़ स्टेडियम, विजय कश्यप किरोड़ीमल नगर ताइक्वांडो, विकास श्रीवास स्केटिंग स्टेडियम रायगढ़, सुजीत मोदी स्पोर्टस काम्पलेक्स कैरम, रमेश पाटी बालमंदिर शतरंज, दीपक गहलोत महिला महाविद्यालय फुटबॉल, बजरंग बारीक भकूर्रा लैलूंगा खो-खो, ओमप्रकाश महिलाने रायगढ़ स्टेडियम ताइक्वांडो, चिंतामणी खरसिया कबड्डी बास्केटबॉल, सत्यानुष एक्का खरसिया हॉली, श्रीमती सरोजनी यादव सराईपाली रोपरकीपिंग, मोहम्मद शाहिद अनवर सरस्वती शिशु मंदिर फेसिंग, अंजली यादव बालमंदिर योग, अपूर्व जैन स्पोर्टस काम्पलेक्स लॉनटेनिस, अभिषेक दुबे बालमंदिर योग व कोच श्री अली, किरोड़ीमल नगर ताईक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं खेल प्रशिक्षण शिविर को भव्यता देने में सभी स्थलों के कोच प्रमुख व खेल विभाग के सभी स्टाफ सदस्य जुटे हैं।






अन्य सम्बंधित खबरें