news-details

कीटनाशक इंसानों में हॉर्मोन के विकास को कर सकते हैं प्रभावित

विश्वभर में व्यापक तौर पर इस्तेमाल में लाये जाने वाले कीटनाशकों से हमारे हॉर्मोन के विकास और मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

नियोनिकोटिनॉयड के मधुमक्खियों और अन्य कीट परागणकों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में हमें आए दिन जानकारी मिलती रहती है।

नियोनिकोटिनॉयड परागणकों के तंत्रिका तंत्र पर हमला करते हैं , जिससे उनकी मौत हो जाती है। हालांकि इनके इंसानों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बहुत कम अनुसंधान हुआ है।

‘ एनवायरमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिव ’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में यह दिखा या गया है कि हमारी हॉर्मोन प्रणाली को नुकसान पहुंचा कर ये हमारे स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें