news-details

परसाडीह गाँव बना टापू. Whatsapp ग्रुप पर जिला प्रशासन से मदत नहीं मिलने की शिकायत तो थाना प्रभारी ने चिंता की कोई बात नहीं

पिछले 48 घंटे से प्रदेश भर में हो रही बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर है और कई गाँव से संपर्क टूट गया है. गंगरेल बांध से पानी छोड़ देने के कारण महानदी के आस-पास बाढ़ जैसी स्थित है. ऐसे में तुमगांव थाना के ग्राम परसाडीह की शिकायत महासमुंद जिले की ख़बरें whatsapp ग्रुप पर आई. कि “परसाडीह गॉव बना टापू.  पीढ़ी नाला और खैरझिटी नाला में पानी रोड़ के ऊपर आने से टूटा संपर्क. जिला प्रशासन से नही मिल रहा सहायता” और साथ की गाँव का विडियो पोस्ट किया जिस पर तुमगांव के थाना प्रभारी संदीप माडिले ने जवाब देकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं.

संदीप माडिले ने शिकायत कर्ता को जवाब देते हुए कहा कि
“तुमगांव - सभी बाढ़ प्रभावित गांव चाहे परसाडीह हो, पीढ़ी हो, खड़सा हो या बंदोरा सब पर नज़री बनी हुई है और ग्रामीण भी बराबर संपर्क में है सभी जगह स्थिति सामान्य है.  SP साहब स्वयं नज़र बनाये हुए है और रेस्क्यू हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है. हमारे द्वारा भी दौरा किया जा रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है. मेरा समस्त बल श्रीमान संतोष सिंह पुलिस अधिक्षक महासमुन्द के निर्देशन में रस्सा व्हीकल के साथ रेडी हालत में थाने में बैठा है अतः चिंता की कोई बात नही.”




अन्य सम्बंधित खबरें