news-details

वीरता पदक से सम्मानित dsp किस्मत नन्द सराईपाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आजमा सकते है किस्मत?

राष्ट्रपति के हाथो वीरता पदक से सम्मानित DSP किस्मत नन्द क्या सराईपाली विधानसभा से किस्मत आजमा पाएंगे ?


सराईपाली - छत्तीसगढ़ में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीति पारा भी तेज होता जा रहा है. राजनीति में बड़े से बड़े दिग्गज नेता चुनाव के मैदान में अपना भाग्य कआजमाते रहे है. इसी बीच अब बड़े अधिकारी भी राजनीति में अपना भाग्य आजमाने में लग गए है. 

दरअसल जिले में कांग्रेसी उम्मीदवारो से बातचीत करने , उन्हें परखने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चन्दन यादव बुधवार को महासमुंद पहुंचे थे।

जहाँ सराईपाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने की चाह रखने वाले DSPकिस्मत लाल नन्द भी सैकड़ों समर्थको के साथ महासमुंद पहुंचे थे ।

*कौन है किस्मत लाल नन्द* 

सराईपाली विधानसभा अंतर्गत सन्तपाली निवासी श्री नन्द जी ने कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में कैरियर की शुरुआत की । बाद में वे पुलिस उप निरीक्षक के रूप में नक्सली क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों को मार गिराया था। जिससे इन्हें प्रमोशन बतौर निरीक्षक बनाया गया।


*तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों हो चुके सम्मानित*

तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल के हाथों वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। श्री नन्द अभी वर्तमान में रायगढ़ जिले में DSP के पद पर कार्यरत है।


*भेज चुके इस्तीफा पत्र*

श्री नन्द जी ने अपना इस्तीफा पत्र   विगत मई महीने में  ही सम्बन्धित विभाग को भेज चुके है । हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।। अभी परिक्रियाधिन है।




अन्य सम्बंधित खबरें