news-details

पिथौरा में नहीं दिख रहा स्वच्छ भारत अभियान का असर

पिथौरा। एक ओर स्वक्षता अभियान समूचे भारत मे मनाया जा रहा है, दुसरी ओर नगर पिथौरा अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है, सफाई व्यवस्था नाकाफी होने के चलते बाजार वार्ड समेत समस्त नाली वार्डो में फैली गंदगी देख कर लगता है मानो नगर की बागडोर किसी ऐसे निष्क्रिय अधिकारी के हाथ लग गया हो। बाजार वार्ड की गंदगी देख आक्रोशित हुए लोग व्हाट्सअप में हो रही है कड़ी निंदा कर रहे है.

डेंगू के आसार

बजबजाते नालियों व फैले कचरे से नगर में डेंगू फैल सकता है ,बताया जाता है कि कुछ स्थानों में महीनों में एक बार सफाई की जाती है,नगर पंचायत चाहे साफ सफाई की बात की जाए चाहे मूलभूत सुविधा की बात की जाए जैसे पानी सप्लाई साफ सफाई गार्डन सफाई लगभग हर मामलों में न,प फिसड्डी ही साबित हुआ है.

अध्यक्ष से उम्मीद है
जन जन के लाडले हुआ करते थे आप को बता दे तीसरी बार नगर पंचायत अध्यक्ष बने देवेश निषाद पिछले चुनाव में बहुत कम अंतर से जीते थे,  नगर के हालात बताते है कि उनकी लोकप्रियता में कमी आयी है, सूत्र बताते है अध्यक्ष विपक्ष पार्षदों की ताना तानी में कुछ बिल पारित नही हो पाते, कुछ अधर में लटके होते है,

अवैध कब्जों की बाढ़
नगर के चौक चौराहों में अवैध कब्जों का हुजूम देखा जा सकता है, मुख्य चौक की बात की जाए तो स्थायी ठेलो से नगर की सड़को में कब्जा हो चुका है,

बिना अनुमति के मकान
सूत्र बताते है कि नगर में कई निर्माण कार्य बिना अनुमति के हुआ है.

 

प्रतिदिन नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सभी जगह सुबह 5 बजे से सफाई की जाती है, सफाई को लेकर नागरिक अपनी भूमिका नहीं निभा रहें है, बाजार वार्ड में फल और सब्जी कहीं भी फेक दी जाती है.

सड़कों पर ठेले सुबह 9 बजे के बाद अस्थायी रूप से लग रहें है, उसे देखना पुलिस का काम है.

गणेश पंडाल के पास मछली मार्किट हटाने हेतु इस वर्ष किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है.

देवेश निषाद, अध्यक्ष
नगर पंचायत, पिथौरा.





अन्य सम्बंधित खबरें