news-details

महासमुंद क्राइम ब्रांच की सबसे बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपये

महासमुंद। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ महासमुंद क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच ने रविवार रात को बसना से बिलाईगढ़ जाने वाले मार्ग में स्थित पिरदा गाँव पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद किया गया.

पुलिस अधिक्षक श्री संतोष सिंह बताया कि एक कोचिये की मदद से मिली सूचना पर पुरे जिले की पुलिस जिसमे क्राइम ब्रांच सहित मुखबीर लोग पिछले चार दिनों से सक्रिय थे. जिसमे उन्हें कल रात एक 10 चक्का ट्रक से 500 पेटी शराब मिली.

ट्रक से मिली शराब इंदौर की है जो कि इंदौर, भोपाल, मंडला, बालाघाट से होते हुते छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, रायपुर और फिर बसना आ रही थी. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाने के लिए इस ट्रक का नंबर चार बार बदला गया. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब सीधे फक्ट्री से निकली होगी. जिस पर इंदौर का लेबल है जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किसे बेचीं गई थी.

आरोपी सीमेंट के बनाये हुए लेयर के अंदर ये पांच सौ पेटी शराब छुपाकर ले जा रहे थे. ये लेयर तीनों तरफ से घिरा हुआ था. पांच सौ पेटी शराब ने कुल साढ़े चार हाजर लीटर शराब है जिसकी कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच की बताई जा रही है. बताया गया कि यह शराब चुनाव के समय बेचने की तैयारी में थे.

इस पुरे कार्यवाही में 3 मोबाइल भी बरामद किये गए है. इस घटना को अंजाम देने वाले 7 से भी अधिक लोग हो सकते है, जिसमे 4 लोग फरार बताये जा रहे है. पुलिस ने अब तक दो लोगों का नाम सार्वजनिक किया है जिसमे एक महेंद्र पटेल जबकि दूसरा शनि नाम का व्यक्ति जो इसकी डीलिंग कर रहा था. शनि बिहार का निवासी है और बसना में किराय के मकान पर रहता है.

पुलिस ने बताया कि महासमुंद की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है इससे पहले खल्लारी में दो बार 300 सौ से अधिक लीटर शराब जप्त किया गया था.





अन्य सम्बंधित खबरें