news-details

पिथोरा लगातार हो रही चोरियों व ठगी से नागरिकों में भय व्याप्त.

हाथों कि सफाई से लाखों का चूना लगाया
दहशत के साये में व्यपारी।

बीते पखवाड़े भर में लगभग तीन ठगी व चोरी के ऐसे मामले आए हैं जिनमें चोरों का पता लगाना मुश्किल ही हो गया है. कुछ दिन पूर्व तुहिराम रौशनलाल किराना व्यपारी के यहां ब्लैक कार जिसका नम्बर DL4CAH3980 से दो व्यक्ति अपने आपको दुबई निवासी होना बताया व भारतीय मुद्रा 500 की देखने की इक्षा व्यक्त की जिस पर दुकानदार श्री अग्रवाल ने उन्हें 500 की गड्डी निकालकर दिखाई चोरों ने बातों में उलझा कर सफाई के साथ लगभग ₹24000 निकालकर आंखों से ओझल हो गए. 

जिसके बाद पतासाजी करने के पर कसहिबहरा टोल नाके में उनकी गाड़ी दिखाई दी वैसे ही एक वाकया 3 दिन पूर्व अग्रवाल मोबाइल में घटी एक व्यक्ति ने सो रुपए का सामान लेने के बाद ₹2000 का नोट दिया वह 1900 वापस लिया जिसके बाद बात ही बात में व्यापारी को उलझा कर दो बार और पैसा वापस ले लिया जब दुकानदार को ठगी का एहसास हुआ उस समय तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था.

वही बताया जा रहा है कि कल सर्वजनिक दुर्गोत्सव में लगे मा तारिणी साउंड की एम्प्ली एक अज्ञात चोर ने बड़ी चालाकी के साथ पार कर दिया।बताया जाता है उक्त एंपली की कीमत ₹65000 थी बहुत ही खोजबीन के बाद भी अब तक चोर पहुंच से बाहर है उल्लेखनीय है आए दिन हो रही सूरी वह हाथों की सफाई से व्यापारियों में भय व्याप्त है वह दहशत का माहौल है.





अन्य सम्बंधित खबरें