news-details

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन फोर लेन कंपनी की भागीदारी करे तय

महासमुंद जिले में रोजाना हो रहे हादसे के बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और दिनों दिन हादसों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. हादसों को नियंत्रित करने में प्रशासन विफल हो रहा है पर क्या ये सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी है ?

उल्लेखनीय बात यह है कि फोर लेन सड़क बनने के बाद जहाँ आवागमन में समय की बचत हो रही है वहीं हादसों की संख्या में तेज गति से वृद्धि हुई है, इसका कारण हम देखें तो पाएंगे कि लोगों को फोर लेन सड़क में आवागमन करने का पूर्ण रूप से ज्ञान नहीं होना है. द्विपहिया और चारपहिया वाहन चालक को कैसे चलना और ओवरटेक करना है इसका ज्ञान नहीं है. हर रोज हो रहे हादसे से रोजना कई परिवार टूट रहे है. ऐसे में प्रशासन को या पता लगाना जरुरी है कि आखिर क्यों जिले में इतनी दुर्घटनाए हो रही है. वाहन के मामले में पुलिस को अब सख्ती बरतनी होगी इसके साथ ही सड़क सुरक्षा की जानकारी भी लोगों तक पहुंचानी होगी जिससे की लोग जागरूक हो सके. फोर लेन कंपनी को चाहिए कि वो छोटे वीडियो बना कर फोर लेन से लगे गांव में स्क्रीनिंग करके लोगों को जागरूक करे और सोशल मीडिया का भी सहारा ले, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके.





अन्य सम्बंधित खबरें