news-details

राज्य में फिर से बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की भिड़त में 10 लोगों की मौत.

नुआपाड़ा के पास रात्रि करीब 2 बजे बोलेरो और ट्रक की आमने सामने हुई भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बोलेरो में सवार 10 लोगों की जान चली गई. ये  कोमना स्थित माता के मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे. जो महासमुंद जिले थाना संकरा के निवासी थे. 


इस हादसे में बल्दीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद सहित, सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू, बल्दीडीह निवासी डॉ दिनेश डड़सेना उनकी पत्नी चांदनी डड़सेना एवं उनके दो बच्चे भारती और धन्नजय, अंसुला के मुकेश अग्रवाल,  सांकरा के घनश्याम नेताम और उनकी बहन दिलेश्वरी नेताम की मौत हो गई.

बोलेरो में बलदीडीह के 5, सांकरा के 4 अंसुला के 1 लोग सवार थे जिनका नुआपाड़ा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है. इस घटना के बाद सांकरा में शोक की लहर देखने को मिल रही है जिसके चलते सांकरा पूरी तरह बंद बताया जा रहा है.

आपकी बता दें की ये राज्य में इसी हफ्ते के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा है इससे पहले रविवार को ट्रक और कार की आमने-सामने से हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी जिनमे नौ एक ही परिवार के और एक कार का ड्राइवर शामिल था.





अन्य सम्बंधित खबरें