news-details

महासमुन्द शहर में अब तीसरी आंख से भी होगी निगरानी

महासमुन्द शहर में अब तीसरी आंख से भी होगी निगरानी महासमुंद शहर खास में चुनावों के मद्देनजर विशेषकर नामांकन, रैलियों, व चुनाव प्रचार आदि पर प्रभावी नज़र रखने के लिए कुल छह चिन्हांकित जगहों पर लगभग दो दर्जन नए शक्तिशाली कैमरें लगाए जा रहे हैं। इनमे से कुछ जगहों पर जनसहयोग से पूर्व से लगे कैमरों को अन्य जगहों पर लगाया जा रहा हैं। इसके लिए कलेक्टर महासमुंद द्वारा DMF फण्ड से राशि दी गयी हैं।

ये कैमरें नाईट विजन डिवाइस से युक्त हैं और एनवीआर स्टोरेज के साथ इनका लाईव फीड नेट से कनेक्ट होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा मोबाइल पर भी देखा जा सकेगा। दो जगहों पर PTZ कैमरें लगाए गए हैं जो बहुत दूर तक रात में भी गाड़ियों के नंबर तक जूम कर सकता हैं। इससे अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। ऐसे और कैमरें भी जिले में अन्य जगह पर और फण्ड प्राप्त होने पर लगाये जाने की योजना है।




अन्य सम्बंधित खबरें