news-details

OTP से जारी होंगे नए सिम कार्ड्स.

रायपुर। अब OTP के जरिये जारी किये जायेंगे नए सिम कार्ड्स.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन और यू आई डी ए आई (UIDAI) वन टाइम पासवर्ड (OTP) का प्रयोग करके एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सिम कार्ड्स जारी करने के लिए वैकल्पिक मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं।

हाल ही में कानून की कमी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने आधार आधारित ईकेवाईसी के जरिए नए सिम कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।
गुरुवार को UIDAI और DoT के संयुक्त वक्तव्य ने कहा की प्रस्तावित प्रक्रिया में अक्षांश, देशांतर और टाइम स्टैम्प के साथ व्यक्ति का लाइव फोटोग्राफ लिया जाएगा। व्यक्ति के ID जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि की फोटो ली जाएगी। ओटीपी के जरिए सिम कार्ड प्रमाणित कर जारी किया जाएगा।
साथ ही बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि वे यूजर्स जिन्होंने आधार सत्यापन के आधार पर सिम कार्ड लिया है, उनकी सर्विस बंद नहीं होगी और न ही उन्हें कोई वैकल्पिक पहचान जमा करने की आवश्यता होगी।
हालांकि, यदि कोई व्यक्ति अपने आधार ईकेवाईसी को फ्रेश केवायसी से प्रतिस्थापित करने की इच्छा है तो पहचान के वैकल्पिक सबूत जमा करते सर्विस प्रोवाइडर से डीलिंकिंग के लिए अनुरोध कर सकता है। लेकिन किसी भी मामले में उसका मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट नहीं होगा।

क्या 50 करोड़ मोबाइल नंबर्स होंगे डिस्कनेक्ट?

लोगों में यह अफवाह फ़ैल रही है की 50 करोड़ मोबाइल नंबर्स को डिस्कनेक्शन का खतरा है क्योंकि सिम कार्ड आधार वेरिफिकेशन के आधार पर खरीदे गए हैं। इन खबरों को वक्तव्य में पूरी तरह असत्य बताते हुए कहा गया कि आधार केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहीं भी निर्देश नहीं दिया कि आधार ईकेवायसी के जरिए जारी मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट नहीं होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें