news-details

हमर पुलिस हमर संग के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को पिथौरा के राम दर्शन कॉलेज में वहां के विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुण के साथ साइबर क्राइम और करियर गाइडेंस की जानकारी दी गई थी.

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम आयोजन के दौरान हमर पुलिस हमर संग के मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना ने वहां के विद्यार्थियों को कुछ सवाल पूछा था, जिसमे विद्यार्थियों से प्रतिभागियों के रूप में हिस्सा लिया और जवाब दिए.

इस कार्यक्रम के बाद बीते 10 अक्टूबर को प्रतिभागियों पुरस्कार वितरण किया गया मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए थे, उन्हें यह पुरस्कार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा दिया जा रहा है.

कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण को लेकर विद्यार्थियों और कॉलेज प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक और मास्टर ट्रेनर का धन्यवाद दिया और इस बारें में उन्होंने कहा कि जिले में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम से उनका आत्मविश्वास काफी हद तक बढ़ा है.  





अन्य सम्बंधित खबरें