news-details

आई टीआई के छात्र-छात्राओं ने घर घर पहुँचकर मतदान करने प्रेरित किया

पिथौरा।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच शत प्रतिशत मतदान हेतु उन्हें आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डोंगरीपाली तथा शिवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था टेका के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवमं प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से वृहद रैली ,पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं के गांव में जाकर घर घर पहुंचकर सीधा संवाद रैली के माध्यम से जागरूकता कार्य्रकम का आयोजन किया गया ।

इस जागरूकता रैली में छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2018 से संबंधित तैयारियों के बारे में मतदाताओं को अवगत कराये तथा मतदाताओं द्वारा प्राप्त होने वाले प्रश्न और शंकाओं का समाधान भी किए मुख्य रूप से पहले गांव के युवाओं को वोट का महत्व समझा कर उन्हें शासन की योजना की जानकारी दी गई।शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नोडल ऑफिसर अविनाश छिदेहा ने रैली में बताया कि मतदाता जागरूक कार्यक्रम के तहत मतदाता की मतदान प्रतिशत को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है इसके लिए नाटक नुक्कड़ रंगोली चित्रकला विविमेट का प्रदर्शन लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर परिचर्चा आदि माध्यम से गाँवो के घर-घर सर्वेक्षण कर मतदान करने को प्रेरित कर रहे हैं।

शिवा आईटी आई संस्था के नोडल अधिकारी योगेश्वर डड़सेना ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान ना करना सचमुच गंभीर मामला है लोकतंत्र की मजबूरी के लिए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए सरकार किस पार्टी की बनानी है और अपना प्रतिनिधि किसे चुनना है यह सब मतदाताओं के हाथ में है सभी को मतदान करने का राष्ट्रीय धर्म निभाना चाहिए साथ ही किसी भी प्रलोभन अनभिज्ञता स्वार्थ लोग धर्म जाति वर्ग या दूषित विचारों में आकर अपने मतदान का गलत उपयोग नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर ITI प्रशिक्षण शिक्षक गजानन्द चंद्राकर ,कैलास नेताम सहित बड़े तादाद में डोंगरिपाली के ग्रामीण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें