news-details

शौच के लिए गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, हुआ घायल.

सरायपाली. बलौदा वन क्षेत्र अंतर्गत सुकड़ा बीट के ग्राम बनोभांठा में आज शौच के लिए गए एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया. संजीवनी 108 की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली लाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है.

बलौदा डिप्टी रेंजर अक्षय नंद से मिली जानकारी अनुसार बनोभांठा निवासी गयाराम पिता किशन भोई उम्र 50 वर्ष आज धान काटने के लिए अपने खेत गया हुआ था. वहाँ से वापस आकर ग्राम से लगे एक नाला में नहाने के लिए गया. वहाँ से कुछ दूर जब वह शौच के लिए गया तो झाड़ियों के पीछे छुपे एक वयस्क भालू ने उसपर हमला कर दिया. गयाराम भी साहस दिखाते हुए भालू से अपना बचाव करने लगा, तभी आस पास गाय चरा रहे कुछ लोगों ने उसे भालू से लड़ते हुए देखा तो वे भी भालू से बचाने के लिए दौड़ पड़े. अधिक लोगों को देखकर भालू वहां से भाग गया.

भालू के हमले से गयाराम के दायें हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. 108 के माध्यम से उसे अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे एवं गयाराम को तत्काल सहायता राशि 500 रू उनके द्वारा दिया गया. विभाग द्वारा उसे इलाज में खर्च होने वाले शेष राशि भी देने का आश्वासन दिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें