
दतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हमला, कैमरामैन सहित दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा
में अरनपुर में मीडियाकर्मियों पर नक्सली हमले की खबर है. दूरदर्शन की मीडिया टीम
पर आतंकियों ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया जिसमें एक कैमरामैन की मौत हो गई. उनकी
सुरक्षा में लगे दो जवान भी शहीद हो गए.
कैसे हुआ हमला
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के निलवाया क्षेत्र में थाना अरनपुर से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी के माओवादियों के एम्बुश की चपेट में आने से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एक्सचेंज आफ फायर में एक उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा मीडिया से संबंधित कैमरा मैन अच्युदानंद शहीद हो गए तथा आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए. घायलों को मौके से लाया जा रहा है. दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दूरदर्शन की टीम दिल्ली से रमन सरकार की विकास की गाथा सूट करने आई थी.

- 15-02-2019
अब न्यूज पोर्टल का होने लगा है दुरुपयोग

- 14-02-2019
पिथौरा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

- 04-01-2019
छत्तीसगढ़ के इस MLA ने किए हैं 29 एनकाउंटर

- 15-02-2019
अब न्यूज पोर्टल का होने लगा है दुरुपयोग

- 14-02-2019