news-details

निर्वाचन कार्य में सहयोग हेतु स्काऊट गाईड व रोवर रेंजर को दिया गया प्रशिक्षण

सरायपाली. जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे एवं डी ओ सी मयूख श्रीवास्तव, जिला सचिव शैलेंद्र नायक के निर्देशन एवं एबीईओ डी एन दीवान व वि.खं. सचिव जेएस कर के मार्गदर्शन में सुगम, सुघ्घर, समावेशी निर्वाचन 2018 हेतु प्रशिक्षण केंद्र - शा. उ.मा. विद्यालय केदुआं में प्रशिक्षक यशवंत कुमार चौधरी (एडवांस स्काउट मास्टर ),अनंत राम पटेल, जय नारायण पटेल द्वारा स्काउट गाइड, रोवर रेंजर को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षक श्री चौधरी ने कार्यशाला में बताया कि मतदान तिथि को केंद्र में मतदान हेतु उपस्थित होने वाले दिव्यांग, थर्ड जेंडर, कुष्ठ प्रभावित, वरिष्ठ एवं असक्षम नागरिक मतदाताओं को औपचारिक रूप से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सेवाकार्य/ मदद हेतु प्रशिक्षित परिचय पत्र धारी स्काउट गाइड रोवर रेंजर की ड्यूटी बूथ लेवल पर लगाई जाएगी. अनंत राम पटेल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान केंद्र में क्या करेंगे और क्या नहीं करेंगे की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया. 

प्रशिक्षण हेतु राज्य मुख्यालय से प्राप्त प्रपत्र अनुसार मतदान केंद्र पर नहीं करने योग्य जो 11 बिंदु दिए गए हैं उनका अक्षरश: पालन करना बताया गया. जय नारायण पटेल द्वारा बूथ लेवल पर दो पालियों में स्काउट गाइड को ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया. प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल नवागढ़ रूपानंद पटेल द्वारा अनुशासित ढंग से कार्य करने की सलाह दी गई तथा स्काउट नियमों की याद दिलाते हुए बेहतर ढंग से सेवा देने हेतु प्रेरित किया गया. 

स्काउट प्रभारी शा.उ.मा. वि. बिरकोल अमृत पटेल,शा. उ. मा. वि. डूडूमचुवा दुर्गेश पटेल, प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.केदुआ अरुण भोई , स्काउट प्रभारी हरेंद्र साहू आदि के द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कार्यशाला में 16 स्काउट एवं 16 गाइड सहित कुल 32 स्काउट गाइड ने भाग लिया. उक्त अवसर पर दिलीप पाणिग्राही, उमाशंकर पटेल, राजेश पटेल, अनूप साहू ,दिनेश भोई ,गोपाल चौहान, राकेश चौहान ,अनिल साहू ,सोहन लाल पटेल ,तारणी साहू ,धर्मेंद्र साव, जयप्रकाश निषाद का विशेष योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें