news-details

अंकित होंगे साहित्य भूषण सम्मान-2018 से सम्मानित

ग्राम बलौदा के अंकित भोई 'अद्वितीय' को उनके साहित्यिक अनुदानात्मक गतिविधियों के लिये साहित्य भूषण सम्मान 2018 से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब हो कि उनको यह सम्मान उत्तरप्रदेश की लखीमीपुर खीरी की शीर्षस्थ साहित्यिक पत्रिका 'काव्य रंगोली' की ओर से प्रदान किया जायेगा।

काव्य रंगोली पत्रिका की जारी अधिसूचना के अनुसार महज़ 15 वर्ष की उम्र से आलेख, कविता व कहानी आदि विधाओं में प्रभावी लेखन करने के लिये उनको यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान आगामी 18 नवम्बर को खमरिया पंडित 'रॉ स्टेट' लखीमीपुर (उत्तरप्रदेश) में एक भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा। 

पत्रिका के प्रबंध संपादक नीरज अवस्थी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देशभर के प्रख्यात साहित्यकार भाग लेंगे व साहित्यिक विमर्श का आयोजन किया जायेगा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार अंचल के किसी युवा का चयन हुआ जो अंचलवासियों के लिये गर्व की बात है। अंकित की इस सफलता पर परिवारजनों, इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों व ग्रामवासियों ने अग्रिम शुभकामनायें दी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें