news-details

गाँव-गाँव जाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे शासकीय महाविद्यालय बसना के NSS के छात्र-छात्राएं

शासकीय महाविद्यालय बसना के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा कल ग्राम बंसुला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान के नेतृत्व में पिताम्बर यादव, अखिलेश सिदार, भरत लाल साव, टेकराम साव, मीनाकुमारी साव, कविता साव और कुसुम चौहान सहित अन्य क्षात्र- क्षात्राओ के द्वारा रैली निकालकर घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नुक्का-नाटक, खेल और बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को बताये की एक वोट कितना कीमती है.

इसके पहले बिजराभाठा और भंवरपुर में यह कार्यक्रम किया गया था और आगे भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा.




अन्य सम्बंधित खबरें