news-details

राष्ट्रीय राजमार्ग 53 टप्पासेवैया में सर्विस रोड एवं ब्रेकर निमार्ण हेतू परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने लिया संज्ञान

पूर्व सांसद प्रत्याशी रूपानंद सोई के पत्र पर लिया संज्ञान

पिथौरा. पिथौरा अंतर्गत ग्राम टप्पासेवैया में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 के दोनों और ग्रामीणों की बसाहट एवं एक और स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण छात्रों एवं ग्रामीणों का दिन भर राजमार्ग को पार कर आवागमन करना होता है क्रासिंग मार्ग एवं सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोगों को विपरीत दिशा से होकर गुजरना पड़ता है परिणाम स्वरूप विगत साल भर में उक्त सड़क पर कई गंभीर हादसे होकर कई लोगों की मौत हो चुकी है हाल ही में दिनांक 13 /10/2018 को छुट्टी के बाद स्कूल से लौट रही छात्रा इंद्रजीत कौर की साइकिल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उक्त छात्रा की मौत हो गई उसके बाद शव को लेकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 ग्राम टप्पासेवैया के पास चक्का जाम कर दिया था गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा राशि देने व सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड एवं क्रॉसिंग बनाए जाने की मांग की थी.

विधायक, कलेक्टर ने दिया था आश्र्वासन

ग्राम टप्पासेवैया के ग्रामीणो ने फोरलेन निर्माण के समय से इस गंभीर समस्या की निराकरण हेतू क्षेत्रिय विधायक, कलेक्टर एवं संबंधित आला अधिकारीयो के समक्ष उक्त समस्या की समाधान हेतू गूहार लगाई थी. लेकीन ग्रामीणो को कोरा आश्र्वासन ही मिला समस्या का समाधान नही किया गया.

सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लिया संज्ञान

रूपानंद सोई पूर्व सांसद प्रत्याशी निवासी ग्राम राजासेवैया खुर्द के द्वारा माननीय नितिन जयराम गडकरी, मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 टप्पासेवैया में सर्विस रोड एवं ब्रेकर निर्माण बाबत जनहित में पत्र प्रेषित किया जाकर ग्रामीणों के गंभीर समस्या को देखते हुए अतिशीघ्र सर्विस रोड एवं क्रासिंग मार्ग निर्माण की मांग की थी जिस पर राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने संज्ञान में लिया है मंत्रालय ने इस बाबत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष के समक्ष उक्त मामले में कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया है.

क्या कहते है रूपानंद सोई -

इस संदर्भ में रूपानंद सोई ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता के परिणाम है जो ग्रामीणों की गंभीर समस्या जनहित के मुद्दे इन्हे दिखाई नहीं देती जबकि ऐसे मामले में खासकर क्षेत्रीय विधायक को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी सभी ने इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप उक्त सड़क पर कई गंभीर हादसे होकर कई लोगों की मौत हो चुकी है.




अन्य सम्बंधित खबरें