news-details

वाहन चेकिंग के दौरान जाँच टीम नें बोलेरो से जब्त की भारी रकम

सरायपाली. राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर प्रदेश के अंतिम छोर पर ओडिसा सीमा से लगे रेहटीखोल के पास सुबह तड़के वाहनों की चेकिंग के दौरान जांच टीम के द्वारा एक बोलेरे वाहन से साढेÞ 5 लाख रूपए जब्त किए गए. परिवहनकर्ताओं के पास उक्त पैसों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए.  

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्रों में आने जाने वाले वाहनों की स्थैतिक निगरानी दलों के द्वारा सघन जांच की जा रही है. इसी कड़ी में आज 14 नवम्बर को सुबह तड़के 5 बजे रेहटीखोल बंजारी नाका के पास उक्त दल के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान एक बोलेरे वाहन में अवैध रूप से 5 लाख 50 हजार रूपए पाया गया. वाहन चालक पिंड्राला वेंकट दुर्गा पिता पिंड्राला अपन्ना निवासी ए सी पेटा, आयरवैंटेम काजूलूर, आंध्रप्रदेश से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पैसों से संबंधित किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. उक्त जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेड संतोष पैंकरा उप वन क्षेत्रपाल सरायपाली एवं आरक्षक किशन कौशिक व अंकित कशेरा के द्वारा वाहन से प्राप्त पैसों को जब्त किया गया और उपकोषालय सरायपाली में जमा करवाया गया. साथ ही वाहन चालक को शीघ्र पैसों से संंबंधित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सिंघोड़ा थाना के पास पुलिस द्वारा एक वाहन से 89 लाख रूपए जब्त किए गए थे, जिसमें परिवहनकर्ता द्वारा किसी प्रकार के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए थे. इसके अलावा पैसों के परिवहन के और भी दो-तीन मामले प्रकाश में आ चुके हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें