news-details

प्रशासनिक सेवा से चुनावी मैदान में उतरे किस्मत का साथी बना हाथी अब क्या श्याम को कमल खिलाने से रोक पाएंगे.

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी छबिलाल रात्रे अब कांग्रेस को समर्थन देकर सरायपाली विधानसभा में किस्मत नन्द के साथ चुनाव प्रचार कर रहें है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,  दोनों ही प्रत्याशी सघन जन संपर्क में लोगों के घर-घर गाँव-गाँव पहुंचकर अपने लिए वोट मांग रहे है.

सरायपाली के सियासी समीकरण की बात की जाए तो इस सीट को लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. हालांकि बीते पंद्रह साल से इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिलती रही है.

यदि हम 2013 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो यहाँ बीजेपी के रामलाल चौहान को 82064 वोट मिले थे. और कांग्रेस के डॉ. हरिदास भारद्वाज 53232 वोट मिले थे. और बीजेपी ने भारी अंतर से जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन क्या इस बार किस्मत रोक पाएंगे श्याम को कमल खिलाने से ?  

सरायपाली विधानसभा के ग्राम सागरपाली में cgsandesh.com को कांग्रेस प्रत्याशी किस्मत लाल नन्द वोट मांगते दिखाई दे रहे थे. सागरपाली में बाजार का दिन था जहाँ कांग्रेस के कार्यकर्ता में भी लोगों से मिलने के बाद काफ़ी उत्साह नजर आ रहा था.

मुलाकात के दौरान किस्मत लाल नन्द ने बताया कि जन सेवा करने के लिए उन्होंने प्रसशानिक नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आये है. लोगों के बीच जाकर उनको मेल मिलाप करने में कोई परेशनी नहीं हो रही है उनको लोगों के बीच जाकर ऐसा महसूस हो रहा है कि वे अभी नहीं बल्कि पिछले 20 वर्षों से राजनीति में है.

किस्मत लाल नन्द ने बताया कि इस बार वे जनता के बीच किसानों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ, चावल जैसे कई मुद्दे रख रहे है. और कहा कि कांग्रेस की सरकार 10 दिनों में अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ़ कर देगी. उन्हें भी जनता पर पूरा भरोषा है कि वे इस बार उनका समर्थन करेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें