news-details

दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति प्रेरित कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई.

सरायपाली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन मे स्वीप कार्ययोजना के तहत सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली सभा कक्ष में 16 नवम्बर 2018 को दिव्यांग मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया. शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के विद्याथियों द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां के अंतर्गत सांप-सीढ़ी, लूडों का प्रदर्शन किया गया. 

चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा दिव्यांगजनो के सुगम मतदान संबंधी चित्र बनाकर दिव्यांगजनो को मतदान के लिये प्रेरित किया गया. रंगोली के माध्यम से विधान सभा निर्वाचन 2018 का सुगम सुघ्घर एवं समावेशी निर्वाचन के तहत दिव्यांग मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. सुगम मतदान हेतु मॉक पोलिंग, व्यवहारिक मतदान हेतु ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. का प्रदर्शन बी.आर.सी.सी. भोजराज पटेल के समन्वय में मास्टर ट्रेनर, नेहरू लाल चौधरी द्वारा मतदान प्रकिया का कूट प्रदर्शन किया गया. दिव्यांगजनो हेतु गतिशीलता एवं सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण बी.आर.पी श्रीमती रम्भा जायसवाल द्वारा दिया गया.

बसंत साहू एवं सुशील चौधरी ने व्हील चेयर उपयोगकर्ता दिव्यांगजनो की सहभागिता से मतदान केन्द्र तक पहुचने संबंधित प्रत्यक्ष क्रिया एवं गतिशीलता का प्रदर्शन किया गया. जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.डी.सोनवानी द्वारा दिव्यांगजनो तथा उपस्थित समस्त नागरिको को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया. चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम चांदनी कश्यप , द्वितीय मनोज बिश्रा , तृतीय रमोला पटेल एवं करिश्मा पटेल संयुक्त रूप से विजेता रहे. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पटवारीलाल पटेल , द्वितीय सरिता नायक एवं तृतीय स्थान पर प्रिंयका चौधरी रहे. इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांगजन द्वारा हाथ उपर कर 100 प्रतिशत मतदान के नारे लगाये गये. कार्यक्रम में 107 ग्राम पचांयतों के 500 से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित रहे.  

इस अवसर पर विधान सभा नोडल अधिकारी स्वीप उपेन्द्र कुमार बरिहा, साक्षर भारत परियोजना अधिकारी ललित कुमार साहू, टंकेश्वर प्रसाद जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी अनिता पटेल, वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जयलाल भोई, समाज शिक्षा संगठक कमल किशोर नायक, स्काईट गाउट के जिला सचिव शैलेन्द्र नायक, संकुल समन्वयक, सहा.आंत.लेखा.परी.एवं करा.अधिकारी, ग्राम पंचायत के सचिव एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी सहित स्काउट गाइड के विद्यार्थी उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें