news-details

खरीदी के 20 दिन बाद भी नही शुरू हो पाया धान उठाव

सरायपाली. धान खरीदी के 20 दिन बाद भी सरायपाली जिला सहकारी बैंक एवं तोरेसिंहा जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले 24 धान खरीदी केन्द्रों में अब तक धान का उठाव शुरू नहीं हुआ है. विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 15 दिन पूर्व धान खरीदी भी प्रारंभ हो गया था, लेकिन चुनाव एवं दीपावली के कारण खरीदी में शुरूवाती दौर में कम आवक हुई थी. लगातार 20 दिन हुए खरीदी से अब फड़ भी भरने लगा है. 15 दिन पूर्व खरीदी का लाभ किसानों एवं फड़ प्रभारियों को नहीं मिल रहा है. चुनाव का असर धान के परिवहन पर भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है. विगत 12 नवंबर को नवभारत में प्रमुखता से धान परिवहन न होने का समाचार प्रकाशित किया गया था. जिसपर एक-दो दिनों में ही धान का उठाव शुरू होने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक परिवहन शुरू नहीं किया गया है. 

परिवहन शुरू न होने से फड़ प्रभारियों पर भी धान सूखने से वजन में कमी आने का खतरा मंडरा रहा है. वजन में कमी आने पर इसकी भरपाई फड़ प्रभारियों से शासन द्वारा की जाएगी. वहीं कुछ फड़ प्रभारियों से पूछे जाने पर बताया कि बफर लिमिट से अधिक खरीदी होने के बावजूद भी टीओ एवं डीओ नहीं कट रहा है, जिससे अब कुछ खरीदी केन्द्रों में धान रखने के लिए जगह की कमी भी दिखाई दे रही है. आगामी कुछ दिनों में धान खरीदी बंद करने की नौबत भी आ सकती है. तोरेसिंहा सहकारी समिति के अंतर्गत खरीदी केन्द्र सिरबोड़ा एवं तोषगांव में बारदाने की कमी होने की जानकारी भी मिली है.

18 लाख 3 हजार 229 क्विंटल धान की हो चुकी है खरीदी

सरायपाली जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत 7 सहकारी समिति हैं, जिसमें 14 धान खरीदी केन्द्र आते हैं. खरीदी केन्द्र जम्हारी में 2980.40 क्विंटल, अमरकोट में 2695.20, नवरंगपुर में 7430.40, बोन्दा में 9986.80, नवागढ़ में 10104.80, केदुवां में 4792.80, सरायपाली में 10107.60, कनकेवा में 4002.40, भोथलडीह में 10206, पुटका 7537.20, चिवराकुटा में 8195.60, सागरपाली में 9010, मल्दामाल में 5873.20 एवं तिहारीपाली में 9814 क्विंटल कुल 102736.40 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. इसी प्रकार तोरेसिंहा अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र केना में 6356.80, बेलमुण्डी में 7946.40, बलौदा में 13220, तोषगांव में 3367.60, केजुवां में 4628.40, जोगनीपाली में 15790.80, तोरेसिंहा में 10206.80, जगलबेड़ा में 6800, सेमलिया में 7841.20, सिरबोड़ा में 4334.40 क्ंिवटल कुल 80492.40 क्विंटल धान की खरीदी हुई है.




अन्य सम्बंधित खबरें