news-details

ठण्ड से बचने के लिए लोग अपना रहे तरह-तरह के उपाय

विगत दो दिनों से अंचल में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से लोगों की दिनचर्या बदल गया है. लोग ठण्ड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. कार्तिक माह भर ठण्ड का असर कम रहा लेकिन विगत दो दिनों से सुबह शाम चल रही ठण्डी हवाओं के कारण लोगों को इस वक्त बाहर निकलना भारी पड़ रहा है. सुबह होते ही लोग धूप का इंतजार कर रहे हैं. ठंड की वजह से लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. सुबह काम पर निकलने वाले कर्मचारियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है तो वहीं देर शाम काम समाप्त कर घर लौटने वाले भी ठंड से बचने लिए ऊनी कपड़े साथ में रख रहे हैं. ठंड की रफ्तार कायम रही तो लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सक ता है. इसका असर कुछ दिनों बाद यहां के दवाखानों में दिखाई देगा.

ठंड की वजह से लोग देर से बिस्तर भी छोड़ रहे हैं. सुबह-सुबह टहलने वाले लोगों को भी अपना समय बदलना पड़ रहा है. ठंड दूर करने का सबसे बड़ा जरिया धूप है लोग चौक चौराहों में इकट्ठे होकर घंटों तक धूप में ठण्ड भगा रहे हैं. जबकि अलाव जलाने का काम अभी शुरू नही हुआ है. 

इन दिनों अंचल में धान कटाई का सीजन चल रहा है. हाथ से धान कटाई करने वाले मजदूर भी बिलंब से खेतों में पहुंच रहे हैं. धान उपार्जन केन्द्रों में भी धान पहुंचाने वाले किसान वहां जाकर घंटों तक बाहर धूप ताप रहे हैं. इसी तरह घरेलू कार्य पर भी ठंड का असर पड़ रहा है. लोग अपने गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं. स्वेटर, जैकेट, शॉल, कम्बल आदि गर्म कपड़ों का इस्तेमाल हो रहा है. घर से बाहर जाने वाले कामकाजी लोग गर्म कपडे पहनकर ही निकल रहे हैं.

स्कूलों में ठण्ड भगाने के लिए व्यायाम का ले रहे हैं सहारा

स्कूलों में शनिवार को सुबह पढ़ाई होने के कारण अधिकांश स्कूलों में आज विद्यार्थी योग व्यायाम करते ठंड भगाते रहे. अक्सर शनिवार को स्कूल पहुंचने के बाद विद्यार्थी व्यायाम करते हैं लेकिन अभी ठंड ज्यादा होने के कारण बच्चे भी धूप में व्यायाम करते प्रसन्न दिखाई दिए. स्कूली बच्चे भी गर्म कपड़े पहकर अब स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं आज से दिन भर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भी गर्म कपड़े पहने हुए देखे गए. सलडीह उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक खिरोद्र कर ने कहा प्रति दिन व्यायाम करवाया जाता है. लेकिन शनिवार को ठण्ड के चलते बच्चे बडे उत्सुकता से इसमें भाग लेते हैं.







अन्य सम्बंधित खबरें