news-details

सातिर तरीके से पुलिस नें की हत्यारे की पहचान

तुमगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को समोदा मार्ग अछोला में महानदी बैराज के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर में पत्थर मारकर उसकी हत्या किया होना प्रतीत हो रहा था, अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान केशव दास मानिकपुरी पिता मानुदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष ग्राम अमोदी थाना आरंग जिला रायपुर के रूप में हुई।

क्राईम ब्राॅच की टीम को शराब भट्टी पास में होने से यह ऐसास हो गया था कि शराब का सेवन करने के लिए ग्राम अछोला आया होगा और नशे में विवाद होने के परिणीति के रूप में उसकी हत्या हुई होगी। क्राईम ब्राॅच ने त्वरित कार्यवाही करते हुये शराब भट्टी के आसपास लगने वाले चखना दुकान शराब के मैनेजर, सुपर वाईजर, गार्ड आदि से पूछताछ करना प्रारंभ किया तथा ग्राम अमोदी में जाकर मृतक के बारे पूरी जानकारी एकत्रित कर मृतक के दोस्त, रिस्तेदारो के बारे में जानकारी जुटाया गया तो पता चला कि घटना के दिन चम्मन जांगडे के साथ मृतक को देखा गया था।
  
क्राईम ब्राचं की टीम चम्मन जांगड़े को पकड कर पूछताछ प्रारंभ किया तो उसने एक ऐसी थ्योरी बताई जिस पर असानी से भरोसा किया जा सकता था उसने बताया की मृतक के साथ शराब पीने के लिये ग्राम अछोला आया और शराब लेकर सैकडों लोगो के उपस्थिति में शराब भट्टी के पास मृतक के साथ शराब का सेवन किया और मृतक उनको छोडकर शराब पीने के लिए कही चला गया। चम्मन अत्याधिक नशा हो जाने से मोटर सायकल नही चला पाने पर मैने अपने भाई मित्रों को फोन पर अछोला भट्टी आकर खुद को ले जाने के लिए कहा इस प्रकार लगभग 6-7 लोग उसे लेने के लिए अछोला भट्टी में आये और जब उसे देखा तो वास्तव में शराब के नशे मदहोश था और मोटर सायकल चलाने के स्थिति में नही था। इस प्रकार आरोपी अपने बचाव मे 7 ऐसे लोगो को खडा कर लिया था जो उसके द्वारा बताये गये एक-एक बातों को ताईत करते थे।

क्राईम ब्राॅच की टीम को पूछताछ पर ऐसा लग रहा था कि चम्मन शराब के नशे में होने के बावजूद मृतक केशव दास मानिकपुरी को खोजने के लिए पूरा प्रयास किया पर वह उसे मिल नही मिला। टीम को ऐसा कोई व्यक्ति नही मिल रहा था जो घटना के उन 30 मिनटों में मृतक के साथ रहा हो टीम ने संदेही चम्मन के बारे में जानकारी एकत्रित किया तो पता चला कि उसकी शादी को करीब 9 वर्ष पूर्व हो चुकी है परन्तु संतान नही होने से अत्यधिक परेशान रहता है। जिसके कारण वह शराब का अत्यधिक सेवन करता है। क्राईम ब्राॅच की टीम पूछताछ के दौरान संदिग्ध चम्मन के उस तार को छू लिया था जो मृतक केशव दास मानिकपुरी से शराब के नशे में विवाद का कारण बनी शाम 7 बजे अछोला भट्टी के पास सैकडों लोगों की भीड और इनके बीच विवाद का होना और किसी का न देखा जाना समझ से परे था।

आरोपी चम्मन गोल मोल जवाब देकर गुमराह करते रहा और टीम की संघन पूछताछ पर वह टूट गया तथा घटना के बारे में बताया कि मृतक केशव दास मानिकपुरी ने शराब के नशे में उसके मर्दानगी पर सवाल उठाते हुये उसे नपुंसक बताते हुये उनकी पत्नी के संबंध में अभद्र टिप्पणी किया। जिससे चम्मन आवेश में आकर मृतक केशव दास मानिकपुरी को मेनरोड़ चखना दुकान के पास धक्का दिया और वही पर पड़े बांस के ड़ंडे से केशव के सिर व पैरो वार किया जिससे केशव अचेत हो कर गिर गया फिर उसे घसीटते हुये मेड के नीचे ले गया और सिर पर पत्थर से वार जिससें उनकी मृत्यु हो गई।

वहा अत्यधिक अंधेरा होने से किसी को इनके बीच का झगड़ा पता नही चल पाया और आरोपी चम्मन पुनः शराब भट्टी के पास जाकर मृतक के कही चले जाने और उसे ढुढने का नाटक करने लगा। क्राईम ब्राॅच की टीम ने इस नाटक का पर्दाफाश करते हुये हत्या की इस गुत्थी को 36 घण्टें के अन्दर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तुमगावं के सुपुर्द किया।




अन्य सम्बंधित खबरें