news-details

पिथौरा चुनाव खत्म होने के बाद मजदूर दलाल सक्रिय

गांव हो रहे वीरान कुछ दिन पूर्व तक प्रशासन की सख्ती के चलते पलयान में तथाकथित रोक लगाया गया किंतु चुनाव समाप्त होते ही पलायन में तेजी पकड़ ली है. रोजाना क्षेत्र से सैकड़ों लोग सैकड़ों मजदूर पलायन कर रहे हैं पिथौरा सुखीपाली गिरना बुंदेली जम्हर टेका मेमरा लक्ष्मीपुर किशनपुर रामपुर भितिडीही सरकड़ा जन्घोरा समेत आसपास के गांव से सैकड़ों मजदूर दलालो के साथ बसों के माध्यम से पलायन कर रहे हैं.

बताया जाता है कि इस वर्ष चुनाव के चलते प्रशासन ने पलायन पर नकेल कस रखी थी किंतु मजदूर दलालों के माध्यम से अग्रिम पैसा उठाए हुए थे जिसके चलते मजदूर जाने के लिए मजबूर रहते हैं चुनाव खत्म होते ही दलाल अपने मजदूरों को अन्य प्रदेश में भेजना शुरू कर दिए.

दलालो द्वारा बकायदा ऑफ़िस खोल कर दिया जाता है पैसा

मजदूर दलाल बकायदा आस पास ऑफ़िस खोल कर पैसे बाटते है, बताया जाता है कई बार शिकायतो के बाद भी कोई कार्यवाही नही करना संदहो को जन्म देता है.


लोकेशन देने के बाद भी कार्यवाही नही
एक समाजिक कार्यकर्ता ने बताया की विभाग को कई बार लोकेशन दी जाती है जिसके बावजूद विभाग कर्यवाही करने मे कोई दिलचस्पी नही रखता व इस बार आई जी सर तक शिकायत की जायेगी.


पलायन से सरकारी दावे की खुलती पोल
सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है क्या वजह है की शासकीय योजनाये भी पलायन नही रोक पा रही है प्रशसान की निष्क्रियता कहे या नाकामी की योजनाओ का क्रियान्वन सही तरीके से नही हो पा रहा,मनरेगा मे काम का अभाव ,मनरेगा के भुगतान मे देरी, घटता कृषि कार्य या योजनाओ का सही तरीके से क्रियान्वित नही होना बहरहाल क्षेत्र मे पलायन बे-रोकटोक जारी है




अन्य सम्बंधित खबरें