news-details

चेकिंग के दौरान एक कार से 13 चांदी की बिस्किट जब्त

सरायपाली. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 13 चांदी की बिस्किट जब्त की. इसकी कीमत 2 लाख 37,500 रुपए आंकी गई है. दो लोग हिरासत में लिए गए हैं. दोनों ने चांदी की बिस्किट की रसीद नहीं दिखाई है.

संदिग्ध मानकर रोकी गई गाड़ी

यह मामला उस समय सामने आया जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. सफेद रंग की स्विफ्ट कार ओडी 17 डी 2429 बरगढ़ से रायपुर की ओर जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना पर वाहन को संदिग्ध मानकर पुलिस ने रोका. तलाशी में पुलिस को 6 किलो 190 ग्राम के 13 चांदी के बिस्टिक मिले. गाड़ी के मालिक सुंदर और ड्राइवर मनोज कुमार को हिरासत में लिया. दोनों से चांदी की बिस्किट से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे.

सेल्स टैक्स विभाग को सौंपा गया मामला

सिंघोड़ा पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर मामले को सेल्स टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया है. यह कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, अनुविभागीय अधिकारी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में हुई. ज्ञात हो कि पुलिस जिले में अलर्ट है. जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें