news-details

संबलपुर में वकीलों की हड़ताल के चलते सरायपाली तक हुआ चक्का जाम, यात्री हो रहे परेशान

सरायपाली.ओड़िशा के संबलपुर में हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग को लेकर वकीलों के लगातार चक्काजाम से भारी वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. ओड़िशा सीमा से 25 किमी सरायपाली के समीप बैतारी गांव तक ट्रकों की कतार पहुंच गई है. वकीलों द्वारा चक्काजाम गुरूवार सुबह से शुरू किए जाने की जानकारी मिली है जो अब तक जारी है. यही स्थिति रही तो रात भर में सरायपाली से आगे बसना की ओर भी ट्रकों की लाईन लग जाएगी. जाम के चलते ओड़िशा जाने वाले यात्री वाहनों को भी भारी परेशानी हो रही है. सोहेला से आगे सभी तरह के चारपहिया वाहनों को रोके जाने की भी खबर है. ट्रकों में लदे लाखों रूपए काकच्चा माल खराब होने के कगार पर हैं. ट्रक चालक, परिचालकों को भी भोजन के लिए भटकना पड़ रहा है.

दरअसल ट्रकों के लाईन संबलपुर से ही लगी हुई है, जिसके चलते भारी वाहनों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में लोहराचट्टी स्थित बेरियर के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनती थी. वह भी मुश्किल से मुरमुरी चौक तक ही पहुंचता था. इस तरह की स्थिति पहलीबार निर्मित हुई है. ट्रकों में साग सब्जी, फल, प्याज आदि कई ऐसी वस्तुएं है जिन्हें एक-दो दिन के अंदर ही गंतव्य तक पहुंचाना रहता है. ऐसी वस्तुएं लगातार जाम की वजह से नष्ट होने की स्थिति में पहुंच गए हैं. यात्री वाहनों को भी ओड़िशा जाने के लिए काफी वक्त लग रहा है. इसके अलावा मार्ग में गुजरने वाले अन्य लोग जाम की स्थिति से परेशान हैं. सिंघोड़ा पुलिस भी दूसरे वाहनों के लिए यातायात सुगम करने में लगातार जुटी हुई है.

ढाबों में अनियंत्रित भीड़

हजारों की तादाद में ट्रक चालकों को भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. सरायपाली से लेकर ओड़िशा सीमा तक स्थित सभी होटलों, ढाबों में आज भारी भीड़ देखी गई. अनियंत्रित भीड़ के चलते भोजन बनाकर दे पाना भी ढाबा वालों के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

सुबह तक जाम खुलने की संभावना

संबलपुर में वकीलों के द्वारा आंदोलन किए जाने के कारण इसका असर यहां भी देखा जा रहा है. संबलपुर से सरायपाली 115 किमी दूरी तक ट्रकों का मेगा जाम लगा हुआ है, जो 29 नवम्बर शाम से लेकर अब तक अनवरत जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1 दिसम्बर सुबह तक जाम खुलने की संभावना है. ओड़िशा और सरायपाली के बीच पहलीबार इतना लम्बा जाम बना हुआ है, जिसके चलते मार्ग में गुजरने वाले अन्य लोग भी काफी परेशान हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें