news-details

कौन बनेगा मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने विधायक दल की बुलाई बैठक, निगरानी के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजा.

छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस ने तीनों राज्यों में अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजा है जो विधायक दल के नेताओं के चुनाव की निगरानी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है.

फिलहाल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत, ताम्रकार साहू के नाम होने की अटकलें लगाई जा रही है.

इसी तरह कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को राजस्थान जबकि एके एंटनी को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. तीनों राज्यों में बैठक के बाद विधायक दलों के नेता चुने जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से बात करेंगे, उनकी राय जानेंगे और विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी करेंगे.

वहीँ राहुल ने कहा है कि, ‘‘हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हरा दिया है... मुख्यमंत्रियों (के चयन) को लेकर कोई मुद्दा नहीं होगा. यह सुगमता से किया जाएगा.'





अन्य सम्बंधित खबरें