news-details

कृषि ऋण माफ़ी और समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों में उत्साह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल घोषित कर दिया गया है तथा किसानों के कृषि ऋण कोभी माफ करने की घोषणा की गई है. राज्य शासन द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य व बोनस पाने की आस में अब जिले के किसानों के चेहरा खिल उठे है और धान उर्पाजन केन्द्रों पर पहुंचकर अपना धान विक्रय करने लगे है.

जिले के किसान राज्य शासन के इस निर्णय से खुश है कि अब उन्हें पिछले समर्थन मूल्य से लगभग 750 रूपए अधिक प्राप्त होंगे. शासन की घोषणा के अनुरूप जिले में किसानों को नए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने हेतु सभीआवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और अब धान उर्पाजन केन्द्रों पर इसी के अनुरूप धान की खरीदी की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें