news-details

राष्ट्रीय सेवा योजना शास. उच्च. माध्य. विद्यालय भुकेल के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम पौंसरा में जारी है 7 दिवसीय शिविर.

बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम पौंसरा में राष्ट्रीय सेवा योजना शास. उच्च. माध्य. विद्यालय भुकेल के स्वयं सेवकों का सात दिवसीय शिविर जारी है. इस शिविर में कल बौद्धिक परिचर्चा का भी सत्र रखा गया था. यह बौद्धिक परिचर्चा “पर्यावरण संरक्षण हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य” के विषय पर था. जहाँ सभी वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारें बताया गया.

पर्यावरण संरक्षण के बारें में बताते हुए स्वयं सेवकों को ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत और किन-किन चीजों से हमारे पर्यावरण को हानि पहुँच सकती है यह बताया गया. और साथ में पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयं सेवकों को वृक्ष लागने के बाद उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया.

इसके साथ ही उन्हें उज्ज्वला गैस योजना के बारें में जानकारी भी दी गई और बताया गया कि किस तरह चूल्हे में खाना पकाने से वृक्षों के नुकसान के साथ हमें कैंसर जैसी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए शास. उच्च. माध्य. विद्यालय भुकेल से लगभग 450 बच्चों में 50 बच्चों का चयन किया गया है जहाँ 41 स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम पौंसरा में साफ सफाई और कई तरह से प्रेरित कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बैकुंठ दास द्वारा किया गया जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता गाँव के सरपंच सिमोन नन्द ने की वक्तागण के रूप में श्री विजयशंकर विशाल(मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक, कवि, वक्ता) भी उपस्थित रहे जिन्होंने समाज सेवा में एन.एस.एस की भूमिका व कार्य के बारें में विस्तार से बताया. वहीँ पर्यावरण संरक्षण के विषय में परिचर्चा हेतु वक्तागण श्री पंचराम परमार सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ से रुपानंद साव, दीपेश मिश्रा, देशराज दास, हेमंत वैष्णव और अविनाश नायक उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया.    




अन्य सम्बंधित खबरें