news-details

पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस रखकर कर रहे थे गांजा की तस्करी पुलिस ने धर दबोचा.

दिनांक 26-12-18 को थाना सिंघोड़ा द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेद व्रत सिरमौर महोदय के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव शर्मा सरायपाली के मार्गदर्शन पर थाना सिंघोड़ा द्वारा एनएच 53 पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान बरगढ़ की ओर से सरायपाली की ओर आ रही एक लाल रंग की फ्रेजर यामहा क्रमांक एमपी 17 एमएस 9222 को रोके जाने पर चालक राघवेंद्र सिंह उर्फ भूरा पिता रामानंद सिंह 22 वर्ष निवासी जुडमनिया थाना चोरहटा जिला रीवा मध्य प्रदेश एवं पीछे बैठे धर्मेंद्र सिंह पिता श्रीकांत सिंह उम्र 21 साल निवासी बाबूपुर थाना सिविल लाइन सतना के कब्जे से एक भूरे रंग के चमड़े के बैग में 10 किलो गांजा कीमती ₹50000 रुपए अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं आरोपी राघवेंद्र सिंह के कब्जे से एक 7. 6 2 एमएम पिस्टल तथा उसमें भरी हुई एक जिंदा कारतूस, दो नग मोबाइल एक नग मोटरसाइकिल नगदी रकम 1320 रुपए पाए जाने पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर थाना सिंघौड़ा में अपराध क्रमांक 113/ 18 धारा 20 बी एनडीपीएस एवं 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक यादव प्रधान आरक्षक मुकेश पटनायक, आरक्षक लोचन वर्मा, सरोज बारिक श्रीकांत, संजय यादव शामिल रहे.





अन्य सम्बंधित खबरें