news-details

भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद परिणाम के 16वे दिन बुधवार को प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,पूर्व,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार,प्रदेश महामंत्री सन्तोष पांडे,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखी गयी थी,बैठक में जिले से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा, जिला महामंत्री द्व विक्की सलूजा,हेमन्त तिवारी उपस्थित थे.
युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि हार जीत से बढ़कर पार्टी की विचारधारा होती है,पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत से खड़ी होती है,युवा मोर्चा के पास ये बड़ा अवसर है कि आने वाले समय मे वादाखिलाफी को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करें,धरमलाल कौशिक ने कहा कि विपक्ष में सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की ही रहेगी, हमे अभी से मिशन 2019 को लेकर जुटना पड़ेगा. सम्बोधन की कड़ी में विजय शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हार या जीत से प्रभावित नही होते, वो केवल संघर्ष करते है और जीतते है,हमे विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाने का दिन आ गया है.

इसी कड़ी में पियुष मिश्रा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महासमुन्द जिले से पूरे युवाओं के साथ मिलकर भाजपा को जिताना है एवं केंद्र में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, विदित हो कि पीयूष युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय माने जाते है एवं विभिन्न कार्यक्रमों में उनके साथ युवाओं की फौज नजर आती है, युवा एकता मार्च एवं भारत माता की आरती जैसे सराहनीय कार्यक्रम कर उन्होंने अपनी एक अलग छवि बनायी है,आगे मिश्रा ने कहा कि कोंग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल की है, घोसणा पत्र में ऐसी कई चीजें थी जिन्हें सरकार में आने के बाद कोंग्रेस ने पूरा नही किया है और ऐसी भी कई घोषणाएं है जिन्हें पूरा करना नामुमकिन है इन सभी मुद्दों को लेकर आने वाले समय मे हम सरकार को घेरेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें