news-details

विधानसभा चुनाव के बाद पलायन पर कार्यवाही ठप.

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा महासमुंद के जिले में सघन अभियान कर जितने भी लेबर बाहर जा रहे थे उन पर कार्यवाही की गई थी, तथा जितने भी लेबर सरदार जो लेबर को ले जाते हैं उनके ऊपर भी धरपकड़ की कार्यवाही की गई परंतु चुनाव के पश्चात इन पर कार्यवाही में बहुत ही शिथिलता आई है जिससे कि इन लेबर सरदारों का हौसला बढ़ा है और इन्होंने पूरे जिले में पुनः लेबर को पलायन करने करने में लगे हुए हैं मगर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों का गाँव से पलायन लगातार जारी है.

बसना शहर से ही रोज आधी रात को और सुबह-सुबह लेबर का बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है, अब तो पुलिस के रात की गश्त भी दिखाई नहीं देती है. ग्रामीण बड़ी आसानी से बड़ी संख्या में काम के लिए भट्टा की ओर पलायन कर रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें