news-details

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं

प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं है.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर में हो रही बर्फबारी के कारण छत्तीसगढ़ में ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिसके असर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 

उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग में न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से सात दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस कम है.





अन्य सम्बंधित खबरें