news-details

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में विविध गतिविधियां हुई सम्पन्न

बसना. रा.से.यो. शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर के सी साहू - प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं रमेश कुमार सोनी के कुशल नेतृत्व में ग्राम अरेकेल में आयोजित किया गया.

समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के ब्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास के उद्देश्य को लेकर शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम अरेकेल में आयोजित किया गया । शिविर अवधि में विविध गतिविधियों का संचालन सरपंच शिवकुमार डड़सेना एवम ग्रामीणों के सहयोग से किया गया.

रात्रि सांस्कृतिक संध्या में दिब्य ज्योति मानस मंडली नोगड़ी के लिंगराज पटेल एवम राजेंद्र बंछोर के सहयोग से संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ. हास्य ब्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें अंकुर साहित्य मंच बसना के साहित्यकार गण - बद्री प्रसाद पुरोहित, श्रीराम साहू अकेला , रमेश कुमार सोनी , धनीराम नंद , विजय शंकर विशाल , चंदन मिश्रा , बलवंत पटेल , सुशील राजहंस, माणिक मानिकपुरी ने अपनी धारदार चुटीली रचनाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । इसी मंच पर देशभक्ति गीतों की सरगम का आयोजन भी किया गया जिसके प्रमुख प्रस्तोता थे - राजन कर -छत्तीसगढ़ीया बाबू , सुनील वैष्णव , मुकेश चौहान , राहुल नाग एंड ब्रदर्स , सभी ने दर्शकों को खूब झुमाया. इन सभी कार्यक्रमों में स्वयंसेवक सेत कुमार कोसरिया, प्रदीप षडंगी , जितेश सिन्हा तथा जतीन बगर्ति ने संगत किया.

बौद्धिक परिचर्चा के अंर्तगत पुरुषोत्तम पटेल - वि अ भा जी बी नि, आर के खरे - से नि प्राचार्य , भगत राम वाधवा - रा से यो सदस्य , आनंद राम मदनानी - संचालक प्रतिभा स्कूल , डायरेक्टर संस्कार द राइजिंग स्कूल - भावेश अग्रवाल , चनप्रीत सलूजा , विकास वाधवा , बलदेव मिश्रा - प्र पा , राजकुमार अग्रवाल गोलू अध्यक्ष अ भा मा यु मंच , एन एल भोई - से नि ब्याख्याता , शिव प्रसाद श्रीवास्तव - पतंजलि योग समिति , श्रद्धा गुप्ता - एरिया ऑफिसर लायनेस क्लब बसना. इन सभी ने छात्रों की शंकाओं का विविध विषयों में समाधान किया , विषय इस प्रकार हैं- रा से यो एवं व्यक्तित्व विकास , कैरियर गाइडेंस , क्विज , देशभक्ति और अनुशासन , परोपकार ही साधना. 

इस शिविर अवधि में छात्रों को मार्च पास्ट परेड , ब्यायाम , योग के साथ देशी खेलकूद - कितने भाई कितने.... , मछली जाल , बाज झपट्टा के गुर भी सिखाये गए इसके प्रभारी दलनायक सुमन कुमार थे. शिविर स्थल पर एक पर्यावरणीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था इसमें छात्रों ने अपने हस्तलिखित समाचार पत्र - शिविर संदेश भी चस्पा किये थे इसके प्रभारी ग्रुप लीडर आकिब कादरी थे.

शिविर दौरान अ भा मा यु मंच ने समस्त छात्रों को एक एक कम्पास बॉक्स का वितरण किया तथा शालेय छात्रों के लिए क्रिकेट किट, फुटबॉल , सभी की लिए बिस्किट, चिप्स कॉपी पेन भी दिया इसमें रीना अग्रवाल , सुरेश ,संजय ,नितेश , निर्मल , ममता , पूनम अग्रवाल का सहयोग रहा. इस अवधि में सभी छात्रों को एक एक पानी की बोतल संस्कार ग्रुप ने तथा सभी को पेन का वितरण मनीष अग्रवाल ने किया. लायनेस क्लब द्वारा सभी को स्वल्पाहार का वितरण किया गया.विर अवधि में पर्यावरणीय चेतना के लिए निकली गयी भब्य रैली का स्वागत ग्रामीणों ने रंगोली सजाकर , कलश दिया जलाकर स्वामी जी की पूजा अर्चना से किया. प्रभात फेरी का भी आयोजन हुआ एवम छात्रों द्वारा एक मोनो का निर्माण मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया गया. सभी कार्यक्रमों का संचालन रमेश कुमार सोनी कार्य अधिकारी ने किया.

शिविर को सफल बनाने में नंद कुमार , विष्णु पटवा , रूपेश देवांगन , सूरज देवांगन , राजेन्द्र सिदार , हेमसागर भारद्वाज , राजेन्द्र बरिहा , अशोक , एवम ग्रुप लीडर्स - अरशद खान , शादाब आलम , आकिब कादरी , शिवकुमार , हितेश प्रधान , त्रिलोचन बंछोर , सुमन कुमार एवम राहुल नाग , शिक्षक हीराधर साव तथा प्रेमचंद साव , सचिव सोहन लाल चौहान का विशेष योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें