news-details

सड़क, पुल, बिल्डिंग जैसे विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाई रोक !

छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों पर अब ब्रेक लग सकता है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व रमन सरकार के सभी पुराने कामों पर रोक लगा दी है. कार्यों पर रोक लगाने के लिए तीन दिन पूर्व मंत्रालय द्वारा सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों से विभागवार कार्ययोजना बनाने को कहा है. जिसके बाद काम की प्राथमिकता तय की जाएगी. माना जा रहा है कि नई सरकार सड़क, पुल, बिल्डिंग आदि का विकास करने की बजाय आम जनता, छात्रों, किसानों आदि को सीधे लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देगी. इससे प्रदेश में करीब 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं के ठप पड़ने की आशंका है.

दरअसल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ऐसे कई वादे किए जिन्हें अभी पूरा किया जाना है. इसमें बरोगजगारी भत्ता, वृद्घावस्था पेंशन, कर्मचारियों की वेतनवृद्धि आदि योजनाओं पर काफी पैसा खर्च होगा. इसीलिए नई सरकार ऐसी योजनाओं पर कटौती करने जा रही है.

हालाकि चुनाव से पहले राज्य में घुम-घुम के सड़कों पर विकास का गड्ढा दिखाने वाली कांग्रेस के इस आदेश के बाद लोगों को अब मार्च तक सड़कों के गड्ढों से निजाद मिलने की कोई संभावना नहीं है. मार्च के बाद लोकसभा चुनाव होने कारण आचार सहिंता लग जाएगी, और उसके बाद आ जाएगी बरसात.

देखा जाए तो अगले 1 वर्ष तक कोई भी नई सड़क बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और आने वाले दिनों में दुर्घटनाए बढ़ सकती है.    





अन्य सम्बंधित खबरें